गुरमीत सिंह राम रहीम का जन्म 15 अगस्त 1967 को राजस्थान के गंगानगर जिले के श्री गुरुसर मोइदा नामक गाँव में हुआ था.

23 सितम्बर सन 1990 में शाह सतनाम द्वारा आयोजित एक सत्संग में इन्होने औपचारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से संत होने की उपाधि धारण की

वर्ष 2014 में हरियाणा में होने वाले चुनाव में इन्होने देश की तात्कालिक सबसे बड़ी और रूलिंग पार्टी भारतीय जनता पार्टी को इनका समर्थन प्राप्त हुआ था.

गिनिस विश्व रिकॉर्ड के अनुसार इनके कुछ कारनामे ऐसे हैं, जो इन्हें विश्व रिकॉर्ड का सम्मान प्राप्त कराती है.

गाना गुरमीत सिंह राम रहीम के हॉबी में एक है. इन्होने डिस्कोग्राफी और अपनी फिल्मो में गाने भी गाये हैं.

– वर्ष 2016 में इन्हें अपनी फिल्म MSG के लिए दादासाहेब फाउंडेशन की तरफ़ से ‘मोस्ट पोपुलर एक्टर, डायरेक्टर और राइटर’ का अवार्ड प्राप्त हुआ.

ज्यादा जानने के लिए

यहाँ क्लिक करे